Training Establishment

प्रशिक्षण प्रतिष्ठान

National Bank Staff College
राष्ट्रीय बैंक स्टाफ महाविद्यालय

राष्ट्रीय बैंक स्टाफ महाविद्यालय (एनबीएससी) की स्थापना नाबार्ड के अधिकारियों की प्रशिक्षण आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए वर्ष 1986 में की गई. महाविद्यालय का प्राथमिक उद्देश्य बैंक के मानव संसाधन को बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों के ज्ञान और कौशल में वृद्धि करना है. महाविद्यालय अपने परिसर में प्रशिक्षण देने के साथ-साथ देश के विभिन्न भागों में ऑन-लाइन कार्यक्रम भी आयोजित करता है ताकि प्रतिभागियों को फील्ड स्तर की स्थितियों से परिचित कराया जा सके.

और अधिक पढ़ें

Bird Lucknow
बर्ड, लखनऊ

हितधारकों की क्षमता निर्माण आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए 1983 में स्थापित बैंकर ग्रामीण विकास संस्थान (बर्ड), लखनऊ देश के विकास बैंक यानी राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा संवर्धित एक स्वायत्त संस्था है. बर्ड भारत के भीतर और बाहर कृषि और ग्रामीण विकास बैंकिंग के क्षेत्र में प्रशिक्षण, अनुसंधान और परामर्श के लिए एक प्रमुख संस्था है.

और अधिक पढ़ें

Bird Lucknow
Bird Mangaluru
बर्ड, मंगलूरु

बैंकर ग्रामीण विकास संस्थान (बर्ड), मंगलूरु आईएसओ 9001:2015 प्रमाणित प्रशिक्षण संस्थान है जिसकी स्थापना राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा नवंबर 1984 में की गई. यह संस्थान पूरे देश में सभी बैंकिंग संस्थाओं और साथ ही सरकारी तथा गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियों- सूक्ष्म वित्त संस्थाओं सहित गैर-सरकारी एजेंसियों के समग्रतामूलक मानवशक्ति विकास के लिए काम करता है. यह संस्थान ग्रामीण समृद्धि को त्वरित गति से आगे बढ़ाने के लिए कृषि उत्पादकता और सोशल इंजीनियरिंग की प्रगति में जिन हितधारक संस्थाओं की भूमिका परिभाषित है उनके मानव संसाधन कौशलों को परिमार्जित करने पर ध्यान केंद्रित करता है.

और अधिक पढ़ें

Bird Kolkata
बर्ड, कोलकाता

बैंकर ग्रामीण विकास संस्थान (बर्ड), कोलकाता की स्थापना राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा 1984 में कृषि और ग्रामीण विकास बैंकिंग के क्षेत्र में प्रशिक्षण, अनुसंधान और परामर्श सेवाएँ देने के लिए की गई थी. यह संस्थान विशेष रूप से पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत की ग्रामीण वित्तीय संस्थाओं, नामत: वाणिज्यिक बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों, सहकारी बैंकों, सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों के अधिकारियों के प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण के कार्य में लगा है. संस्थान प्रतिबद्ध संकाय-सदस्यों की टीम के माध्यम से बैंकों के लिए उनकी आवश्यकता के अनुकूल तैयार किए गए कार्यक्रमों, वर्तमान के संगत विषयों पर कार्यशालाओं/ संगोष्ठियों और अध्ययनों आदि के अलावा आंतरिक तथा ऑन-लोकेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित करता है.

और अधिक पढ़ें

Bird Kolkata