बाराबंकी हथकरघा क्लस्टर गोटा-कटाई (एप्लीक) और जरी के काम का गढ़ है. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में स्थित क्लस्टर के इस उत्पाद की घरेलू बाजार में भारी माँग है.
कलारूप
ताने-बाने के माध्यम से धागे में बुने जाने के पहले डिजाइन को कागज पर हाथ से उकेरा जाता है. केवल ताने के नियंत्रित धागों को डिजाइन के हिसाब से ऊँचा उठाया जाता है जब जाल प्रभाव को ताने के धागों से जोड़ दिया जाता है और करघे के ऊपर से लटकाया जाता है. पंक्ति-दर-पंक्ति अधिकाधिक जरी या रेशन के बाने वाले धागे चलते हुए बाने के धागे के साथ ऊँचे उठाए गए हिस्से में सरकाए जाते हैं. ये डिजाइन सफेद साटिन, नीले, पीले और गहरे लाल सहित अनेक रंगों पर प्रयुक्त किए जाते हैं.
जीआई टैग
इसे 2023 में जीआई टैग प्रदान किया गया.