Digitalizing Cooperatives

जबलपुर प्रस्तर शिल्प

जबलपुर का भेड़ाघाट नर्मदा के तटों पर पाए जाने वाले नरम संगमरमर से निर्मित महीन प्रस्तर शिल्प के लिए प्रसिद्ध है. इस शिल्प कला में पत्थरों पर इतनी शानदार नक्काशी की जाती है और छोटी से छोटी बात पर इतनी सूक्ष्मता से ध्यान दिया जाता है कि ऐसा लगता कि दक्ष शिल्पियों ने इन देव-मूर्तियों में जान डाल दी हो.

कलारूप

इस अद्भुत पत्थर को तराश कर मूर्तिकार देवताओं की सुंदर प्रतिमाएँ और अनोखी आकृतियाँ गढ़ते हैं. पत्थर काल की मार को झेलता हुआ अतीत की अनगिनत सभ्यताओं की कहानियाँ सुनाने के लिए सुरक्षित बचा रहता है. अपनी सुलभता, तापमान में परिवर्तन को सहने की क्षमता, मजबूती और टिकाऊपन के कारण पत्थर वह पहली वस्तु है जिसे मानव प्रजाति उपयोग में लाई और जिससे उसने अपने उपकरण बनाए.

जीआई टैग

इस संश्लिष्ट कला को 2023 जीआई टैग प्रदान किया गया.