Digitalizing Cooperatives

कालपी हस्तनिर्मित कागज

कागज के निर्माण को कालपी की प्राचीन कारीगरी माना जाता है. कालपी के हस्तनिर्मित कागज उद्योग को भारत के स्वतंत्रता आंदोलन और महात्मा गाँधी के स्वदेशी आंदोलन से बढ़त मिली.

उत्पाद

साँचे और डेकल का उपयोग करते हुए तैयार किए जाने वाले कागज के पन्ने को हस्तनिर्मित कागज कहते हैं. यह साँचा एक ऐसा फ्रेम होता है जो एक लचीले, कठोर या चौरस स्क्रीन से ढका होता है. डेकल एक चौरस फ्रेम होता है जिसका प्रयोजन गीले गूदे को बहने से रोकना और साँचे को ढकना होता है. हाथ से तैयार किए गए सेल्यूलोज फाइबर्स में परस्पर बंधन की अंतर्निहित विशेषता होती है. निश्चित आकार देकर या आकार दिए बिना एक-एक शीट के लिए पानी में फाइबर्स को निलंबित अवस्था में रखा जाता है जिससे एक अंतर्ग्रथित परत बनती है जो हस्तनिर्मित कागज को एक साथ बाँधे रखती है. हस्तनिर्मित कागज को कपास, रेशम और कृषि अपशिष्ट (जैसे गन्ने, पेड़ों की छाल या जूट का अपशिष्ट) से तैयार किया जाता है.

जीआई टैग

इस उत्पाद को 2023 जीआई टैग प्रदान किया गया.