Digitalizing Cooperatives

रीवा सुंदरजा आम

यह आम की एक अनूठी किस्म है क्योंकि इसमें रेशे नहीं होते और इसमें पाई जाने वाली शर्करा इस प्रकार की होती है जिसे खाना मधुमेह से पीड़ित व्यक्तियों के लिए भी सुरक्षित है. आम की यह किस्म मध्य प्रदेश के रीवा जिले के गोविंदगढ़ में प्रचुर मात्रा में उपजती है.

उपज

गोविंदगढ़ के बागानों में हल्के रंग के सुंदरजा आम पैदा होते हैं. इसकी लोकप्रियता का एक और संकेत यह है कि 1968 में सुंदरजा आम पर एक डाक टिकट जारी किया गया था. यह आम काफी समय तक ठीक रहता है.

जीआई टैग

इसे 2023 में जीआई टैग दिया गया।