Digitalizing Cooperatives

जलेसर धातु शिल्प

जलेसर का धातुकर्म अपने भव्य डिजाइनों और शानदार शिल्प के लिए जाना जाता है जिसमें प्राचीन और आधुनिक शैलियों का मेल देखने को मिलता है. मगधराज जरासंध की राजधानी होने के कारण उत्तर प्रदेश के एटा जिले में स्थित जलेसर का महत्त्व बहुत अधिक बढ़ जाता है.

कलारूप

ठठेरा समुदाय ने पीढ़ियों से इस शिल्प में महारत हासिल की है. धातु की अनेक प्रकार की वस्तुएँ बनाने में गुणी कलाकार अनेक प्रसंस्करण-प्रक्रियाओं का उपयोग करते हैं जैसे साँचे में ढालना, हथौड़े से पिटाई, नक्काशी, जरदोजी आदि. इस कलाकारी में घंटियों और पाजेब जैसी अलंकरण वाली वस्तुएँ निर्मित की जाती हैं.

जीआई टैग

इस शिल्प को 2023 में जीआई टैग दिया गया.