यह आम की एक अनूठी किस्म है क्योंकि इसमें रेशे नहीं होते और इसमें पाई जाने वाली शर्करा इस प्रकार की होती है जिसे खाना मधुमेह से पीड़ित व्यक्तियों के लिए भी सुरक्षित है. आम की यह किस्म मध्य प्रदेश के रीवा जिले के गोविंदगढ़ में प्रचुर मात्रा में उपजती है.
उपज
गोविंदगढ़ के बागानों में हल्के रंग के सुंदरजा आम पैदा होते हैं. इसकी लोकप्रियता का एक और संकेत यह है कि 1968 में सुंदरजा आम पर एक डाक टिकट जारी किया गया था. यह आम काफी समय तक ठीक रहता है.
जीआई टैग
इसे 2023 में जीआई टैग दिया गया।