तरंग 2024 - Celebrating Collectivisation 23-27 फरवरी 2024 – अहमदाबाद हाट, अहमदाबाद
- 23 February 2024
- अहमदाबाद
लघु कृषक कृषि व्यापार संघ (एसएफ़एसी) और ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) के सहयोग से नाबार्ड, गुजरात क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा 23 फरवरी 2024 को अहमदाबाद हाट, वस्त्रापुर में 23 फरवरी से 27 फरवरी, 2024 के दौरान आयोजित होने वाले एफपीओ मेला सह प्रदर्शनी - तरंग 2024 – Celebrating Collectivisation, के प्रथम संस्करण का उद्घाटन किया गया।