नाबार्ड को ग्रीन क्लाइमेट फंड (जीसीएफ़) की डायरेक्ट एक्सैस एंटीटी (डी ए ई) के रूप में पुनः मान्यता प्रदान की गई
नाबार्ड ने दिनांक 01 नवंबर 2023 को डीएई के रूप में जीसीएफ़ के साथ ऐक्रेडिटेशन मास्टर एग्रीमंट (एएमए)) पर हस्ताक्षर किए. यह महत्वपूर्ण माइलस्टोन नाबार्ड का जीसीएफ़, जो कि विश्व की सबसे बड़ी जलवायु निधि है, के साथ दूसरे प्रमाणन सत्र के प्रारंभ का प्रतीक है. दिनांक 22 नवंबर 2023 को प्रधान कार्यालय, मुंबई में श्री शाजी के वी, अध्यक्ष, नाबार्ड ने श्री जी एस रावत, उप प्रबंध निदेशक; श्री निरुपम मेहरोत्रा, निदेशक, बर्ड, लखनऊ; तथा श्री दिनेश पी, मुख्य महाप्रबंधक, जलवायु कार्रवाई एवं संधारणीयता विभाग की उपस्थिति में श्रीमती राजश्री राय, आर्थिक सलाहकार, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय को हस्ताक्षरित ऐक्रेडिटेड अँड रीस्टेटेड एएमए की प्रति सौंपी.