नाबार्ड ने हमेशा वित्तीय समावेशन को प्राथमिकता दी है और पूरे देश में वित्तीय समावेशन के लिए सुदृढ़ आधारभूत संरचना का निर्माण करने, विभिन्न हितधारकों के क्षमता निर्माण में निवेश करने, माँग पक्ष के मुद्दों के समाधान के लिए जागरूकता का निर्माण करने, हरित (पर्यावरण-अनुकूल) सूचना और संचार प्रौद्योगिकी समाधानों तथा प्रौद्योगिकी अनुसंधान एवं अंतरण में निवेश को बढ़ाने, और वित्तीय सेवप्रदाताओं/ उपयोगकर्ताओं की प्रौद्योगिकी अंगीकरण क्षमता में वृद्धि करने की दिशा में लगातार प्रयासरत है.
हमारे प्रयासों को और निकट से देखें:
कहानी
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वित्तीय समावेशन में डिजिटल नवोन्मेष की जानकारी देना
नुक्कड़ नाटक सूचना, शिक्षण और संवाद के सशक्त माध्यम हैं.
वीडियो
कला के माध्यम से वित्तीय साक्षरता
कलाकारों द्वारा पिंगला गाँव में वित्तीय साक्षरता के प्रसार के लिए पट्टचित्र का उपयोग
कहानी
बचपन में ही वित्तीय शिक्षण
तेलंगाना के जनगाँव जिले में स्थित जिला परिषद हाई स्कूल राज्य का अकेला ऐसा स्कूल है जहाँ बच्चों का, बच्चों द्वारा, बच्चों के लिए एक बैंक चलाया जाता है.
कहानी
यहाँ से वहाँ
मोबाइल वैन के जरिए ऐसे क्षेत्रों को वित्तीय समावेशन के दायरे में लाना जहाँ वित्तीय सेवाएँ कम पहुँची हैं.
वीडियो
उड़ान
जेएलजी-बैंक लिंकेज ने पंजाब की महिलाओं को दिए उड़ान के लिए पंख.
कहानी
एक पहाड़ी से दूसरी पहाड़ी तक
मोबाइल एटीएम पहाड़ी इलाकों में वित्तीय सेवाओं से वंचित लोगों तक बैंकिंग सेवाएँ पहुँचा रहा.
वीडियो
लद्दाख में सेवा
मोबाइल एटीएम लद्दाख में सेवा-वंचित और अल्प-सेवित लोगों को सेवाएँ दे रहा.
कहानी
बैंकिंग की पहुँच में वृद्धि
बैंक सखी के रूप में काम करने वाली महिलाओं की संख्या दोगुनी हुई, कर रही हैं ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल बैंकिंग की पहुँच में वृद्धि.
वीडियो
भगवान के अपने देश में
मोबाइल वैन केरल में वित्तीय समावेशन को आगे ले जा रहे हैं.
वीडियो
दरवाजे पर पहुँचा बैंक
बैंकिंग कॉरिस्पान्डेन्ट अल्प-सेवित लोगों तक पहुँचा रहे हैं बैंकिंग सेवाएँ.
कहानी
उत्तर कन्नड के दूरस्थ गाँवों तक पहुँच
डिजिटल नवोन्मेष ने उत्तर कन्नड के दूरस्थ गाँवों के निवासियों तक वित्तीय समावेशन के लाभ पहुँचाए.
वीडियो
पैसा निकालना हुआ आसान
माइक्रो एटीएम से बैंकिंग सेवाएँ अल्प-सेवित क्षेत्रों तक पहुँचीं.
कहानी
उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रशिक्षण
आजीविका और उद्यमिता विकास कार्यक्रम ने महिला स्वयं सहायता समूहों को सफलता का स्वाद चखाया.
वीडियो
भविष्य के लिए तैयार
पश्चिम बंगाल में एसएचजी का डिजिटाइजेशन भविष्य में एक लंबी छलाँग है.
कहानी
आजीविका के अवसरों में वृद्धि
महिलाओं के नेतृत्व वाले जेएलजी ने अपने व्यवसाय को तेजी देने के लिए ऋण तक पहुँच का लाभ उठाया.