श्री बुद्थी राजशेखर, आंध्र प्रदेश कैडर के 1992 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वे बी.ई. (मैकेनिकल) में स्नातक हैं तथा आईआईएम, अहमदाबाद से प्रबंधन (सिस्टम प्रबंधन) में स्नातकोत्तर डिप्लोमा तथा हार्वर्ड विश्वविद्यालय से सार्वजनिक प्रशासन में मास्टर डिग्री प्राप्त है।
आंध्र प्रदेश सरकार में कृषि, विपणन और सहकारिता विभाग के विशेष मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त होने से पहले, श्री बुद्थी राजशेखर ने विशेष मुख्य सचिव – पंचायत राज और ग्रामीण विकास, स्कूल शिक्षा, प्रधान सचिव – स्कूल शिक्षा, कृषि और विपणन, सचिव – समाज कल्याण, आयुक्त, नागरिक आपूर्ति, निदेशक, पिछड़ा वर्ग, आंध्र प्रदेश के नेल्लोर और अनंतपुरम जिलों के जिला कलेक्टर जैसे कई विभागों का कार्यभार संभाला है।